हम सभी ये अक्सर चाहते है की हम कम से कम रुपये पैसे खर्च करके Budget Travel Trip Plan कर हम बहुत सारी जगहों को घुम कर यात्रा का आनंद लेंसके| जिसके लिए हमे बहुत ही विस्तृत और यात्रा के कई पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे हमारी यात्रा आनंदायक और अविस्मरणीय होजाये |
हम ध्यान दे तो ये पाएंगे की किसी भी यात्रा के दौरान मुख्यतः हम सब से ज्यादा पैसे खर्च करते है वो निम्नलिखित है-
1.Transportation पर
2.Hotel बुकिंग में
3.Restaurants में खाने में
ज्यादा पैसे खर्च हो जानेपर भी, हम अच्छे से Trip का आनंद भी नहीं ले पाते है |अगर हम कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स पे ध्यान दे और ऊपर बताये हुए कारणों को कम खर्च में करने का प्रयास होतो , हमारी यात्रा कम खर्च में भीआनंदायक और रोमांचक बन सकती है|
सबसे पहले प्लान बनाएं | Budget Travel Trip Plan
अगर आप Budget Travel Trip Plan कर रहे होतो ये तो सबसे पहले आप के पास कितने पैसो को आप अपने ट्रिप में इस्तेमाल करना चाहते है उसका बजट बनाये उसके अनुसार आगे की Budget Travel Trip Plan करे|
कौन-कौन सी आप जगहों को घूमना चाहते है उसकी पूरी जानकारी ले और किस ट्रांसपोर्ट को आप उपयोग करेंगे अपनी यात्रा स्टार्ट करने के लिए उसका एक रफ़ आईडिया लगा कर पेन-पेपर use करके Detailed एक रोड मैप तैयार करे फिर उसके अनुसार आप अपनी Budget Travel Trip Plan करने की शुरुआत करे|
अपने Budget Travel Trip प्लान के अंतर्गत आप अपने यात्रा में कितना पैसा खर्च करना चाहते है उस Allocated Money को सबसे पहले चार बराबर भागो में बांटे
1. पहले पार्ट को: आप Advance Booking ,Flight ,Train, Bus और Accommodations या Hotel Room बुकिंग में लगाए Journey स्टार्ट करने से पहले इस्तेमाल करे
2. दूसरे पार्ट को: आप Journey के दौरान खाना खाने , Sightseeing Places के फीस के लिए तथा अन्य चीजों के लिए इस्तेमाल करे|
3. तीसरे पार्ट को: आप Local Sightseeing Places को देखने के लिए होने वाले बस ट्रैन टैक्सी etc. के ट्रांसपोर्ट fare के लिए इस्तेमाल करे
4. फोर्थ पार्ट को:आप Emergency Fund के रूप में इस्तेमाल करे जिसका आप किसी इमरजेंसी के लिए करेंगे| जब आप को किन्ही कारणो से पैसे की ज्यादा जरूरत पड़ने पर करे|
जो आपने Budget Travel Trip Plan तैयार किया है उसके अनुसार आगे की प्लानिंग करे
कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जिनका आप अपने Budget Travel Trip Plan के अनुसार कर सकते है|
Flight ,Train या Accommodations की टिकट एडवांस में बुक कराएं
अगर आप Flight , Train या Bus से Budget Travel Trip प्लान किया है तो उसके अनुसार अपनी Travel Trip की बुकिंग पहले से ही करा ले क्यों की लेट से बुक करने पर सीट अवेलेबिलिटी और Fare चार्जेज बढ़ने का खतरा होता है|
अगर फ्लाइट से यात्रा करना चाहते है तो कम से कम एक महीने पहले लेट नाईट या अर्ली मॉर्निंग की फ्लाइट कम fare में Available होती है, जो आप अपने Budget Travel Trip Plan के अनुसार Booking कर सकते है|
अगर ट्रैन से यात्रा कर रहे है तो
- रेलवे रिटायरिंग रूम को बुक करें
- एक टाइम का खाना घर से ही बना के ले जाये
- एक शहर से दूसरे शहर या ज्यादा दूर जाने के लिए अगर संभव होतो पहले से ही रात की ट्रैन बुक रहे जिससे रात ट्रैन में सो के बिताई जा सके और हमारा एक रात के रहने का खर्चा भी बच जाये
रात में यात्रा करने का प्रयास करें | Travel Overnight
रात को यात्रा करने से हमारी दिन भर की थकान भी दूर हो सकती है और रहने का ख़र्च भी बच सकता है जिसके लिए सब से अच्छा तरीका है की ज्यादा दूर की यात्रा हम ट्रैन से या स्लीपर बस से करें|
स्थानीय परिवहन का इस्तेमाल करें| Local Transport
अगर आप Taxi-Hiring या Taxi-Booking के बजाये लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे- बस ,Local Train ,Shared Auto-Rickshaw का उपयोग अगर अपनी Budget Travel Trip Plan में करते है तो आप अपना बहुत सारा पैसा बचा सकते है|
होमस्टे ,हॉस्टल्स, धर्मशाला अथवा आश्रम में रहें| Accommodation’s
अगर रेलवे रिटायरिंग रूम नहीं अवेलेबल होतो हम Homestay ,Hostel , साफ़ सुथरी Dharamshala में भी रुक सकते है|
अगर आप धार्मिक यात्रा अथवा धार्मिक जगह में रूचि रखते है तो बहुत सरे मठ, गुरुद्वारा तथा अन्य धार्मिक स्थल, आश्रम या अन्य रूपों में ढहरने की Accommodation भी उपलब्ध कराते है| आप वह बहुत काम पैसो में रात्रि विश्राम कर के अपनी यात्रा पूरी कर सकते है|
ऑफ सीजन यात्रा का प्रयास करे| Off Season Travel
आप ऑफ सीजन यात्रा करके भी बहुत अच्छे से Budget Travel Trip Plan कर सकते है क्यों की ऑफ सीजन में अधिकांश पहाड़ी, प्रकृति व धार्मिक जगहों पर कम रेट पर रहने ठहरने व ट्रैन बस की बुकिंग आसानी से मिल जाती है| जोकि सीजन के समय के अपेक्षा कृत सस्ती और आसानी से उपलब्ध हो जाती है कम Budget में काम चल जायेगा और आप भीड़ से भी दूर रहेंगे|
एक से भले दो |Two people are better
अगर आप दो लोग होतो यात्रा को आप बहुत आसानी से कम पैसो में अच्छी तरह कर सकते है| क्यों की ज्यादा तर रेलवे रिटायरिंग रूम या होटल दो व्यक्तियों के लिए या सिंगल पर्सन के लिए Double Bedroom मिलता है| जिससे आप को अकेला पन भी नहीं महसूस होगा और आप अपने ट्रेवल एक्सपेंस को शेयर भी कर सकते है|
ढ़ाबों पर खाएं स्थाननीय खाने | Try Local Food
अगर आप Budget Travel Trip Plan कर रहे होतो आप को बहुत Hi-Fi Restaurants में जाने से बचना चाहिए जिसकी बजाये आप ढाबे या साफ़ सुथरी Local Food का स्वाद ले सकते है जिससे आप के पैसे बचेंगे और आप आसानी से Budget Travel Trip Plan को फॉलो कर सकते है|
मोल-भाव जरूर करें | Do Bargaining
कई बार जब आप Tourist Places पे घूमने का प्लान करते है या जाते है तो आप को देखकर कुछ दुकान, होटल या टैक्सी-रिक्शा चालक आप से रेगुलर से कही ज्यादा रेट की डिमांड करते है इससे बचने के लिए आप को सावधान रहना है और हमेशा वह के लोकल नागरिको से Suggestion लेना चाहिए की जिस जगह हमे घूमने , या आना जाना चाहते है वहा रहने ,घूमने तथा खाने के लिए सब से सस्ती और अच्छी जगह कहा है और इनसब में कितना पैसा लगता है|
पैसा फिजूल ख़र्च करने से बचें| Avoid Unnecessary Shopping
ज्यादा तर लोग किसी नए जगह जाते ही वहाँ के लोकल मार्किट से फिजूल की खरीदारी करने लगते है| जिन सामानो की उन्हें जरूरत भी नहीं है उन सामानो को वो बाजार के माया जाल में फ़सकर अपने ज्यादातर पैसे को खर्च कर देते है और अपने planed ट्रिप का Budget बिगड़ कर अपनी यात्रा को अधूरी छोड़ देते है|